Future Indefinite Tense
इस Tense में मुख्य क्रिया के सााथ गा ,गी गे का प्रायोग होता है।
जैसे : राम घूमने जाएगा।
सीता नाचेगी।
Affirmative Sentences(सकारात्मक)
Rule: Subject + will + verb 1st form + object.
For example:
राम तुमसे मिलेगा।
Ram will meet you.
लोग घूमने जाएंगे।
People will go for a walk.
Negative Sentences(नकारात्मक)
Rule: Subject + will not + verb 1st form + object.इन वाक्यों में मुख्य क्रिया के साथ not का प्रयोग होता है।
For example:
राम तुमसे नहीं मिलेगा।
Ram will not meet you.
वह घूमने नहीं जाएगी।
She will not go for a walk.
Interrogative Sentences(प्रश्नवाचक)
Rule: Wh family+ will + subject + verb 1st form + object?प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है।
और यदि वाक्यों में Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long का प्रयोग होना हो तो वह सबसे पहले आयेगा।
For example:
राम तुमसे कब मिलेगा?
When will Ram meet you?
लोग कहां जाएंगे?
Where will people go?
Negative Interrogative Sentences(नकारात्मक प्रश्नवाचक)
Rule: Wh family+ will + subject + not + verb 1st form + object?यह भी प्रश्नवाचक वक्यों के जैसे ही होता है। लेकिन इसके अंतर यह है कि subject के बाद not का प्रयोग होता है।
For example:
राम तुमसे क्यों नही मिलेगा ?
Why will Ram not meet you?
क्या लोग घूमने नहीं जाएंगे?
Will people not go for a walk?
No comments:
Post a Comment