Monday, January 7, 2019

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Perfect Continuous Tense



इस Tense में मुख्य क्रिया के  सााथ रहा होगा ,रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा का प्रायोग  होता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे Continuous Tense में होता है। लेकिन इसमें अंतर इतना है कि समय के बारे में भी बताया जाता है।

 जैसे :  राम 2 घंटे से घूम रहा होगा।      
E.g.   लोग 10 बजे से घूम रहे होंगे।

 समय के बारे में बताने के लिए Since या For का प्रयोग किया जाता है। निश्चित समय के लिए Since और अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग होता है।

  Affirmative Sentences(सकारात्मक)

 Rule: Subject + will have been + verb 1st form+ ing + object+ since/for + point of time/duration

 For example:

 राम दो घंटे से खेल रहा होगा।
Ram will have been playing for 2 hours.

 वह 4 बजे से बढ़ रहा होगा।
He will have been studying since 4 o‟clock.



 Negative Sentences(नकारात्मक)

Rule : Subject + will not have been +verb 1st form+ ing+ object+ since/for + time/duration.

 इन वाक्यों में मुख्य क्रिया के साथ not का प्रयोग होता है।

 For example: 

 राम दो घंटे से नहीं खेल रहा होगा। 
Ram will not have been playing for 2 hours. 

 वह 4 बजे से नहीं पढ़ रहा होगा।
 He will not have been studying since 4 o‟clock. 




Interrogative Sentences(प्रश्नवाचक)


Rule:  Subject + will not have been +verb 1st form+ ing+ object+ since/for +time/duration.

 प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है। और यदि वाक्यों में Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long का प्रयोग होना हो तो वह सबसे पहले आयेगा।

 For example: 

 क्या राम दो घंटे से खेल रहा होगा? 
Will Ram have been playing for 2 hours? 

क्या वह 4 बजे से पढ़ रहा होगा?
 Will he have been studying since 4 o‟clock? 




Negative Interrogative Sentences(नकारात्मक प्रश्नवाचक)    


Rule:  Wh family+ will + subject + not + have been + verb 1st form+ ing + object+ since/for +time/duration.

 यह भी प्रश्नवाचक वक्यों के जैसे ही होता है। लेकिन इसके अंतर यह है कि subject के बाद not का प्रयोग होता है। 

 For example: 

 क्या राम दो घंटे से नहीं खेल रहा होगा? 
 Will Ram not have been playing for 2 hours? 

क्या वह 4 बजे से नहीं पढ़ रहा होगा? 
Will he not have been studying since 4 o‟clock?

No comments:

Post a Comment