Monday, January 7, 2019

Future Perfect Tense in Hindi


                                                 Future Perfect Tense

 इस Tense में मुख्य क्रिया के  सााथ चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, लिया होगा , दिया होगा , की होगी का प्रायोग  होता है।
 जैसे :  राम घूम चुका होगा
         सीता नाच चुकी होगी।

  Affirmative Sentences(सकारात्मक) 

Rule: Subject + will have + verb 3rd form + object.

 For example:

 राम बाज़ार जा चुका होगा।
 Ram will have gone to market.

 वह प्रतियोगिता जीत चुकी होगी।
 She will have won the competition.

  Negative Sentences(नकारात्मक) 

Rule:Subject + will not have + verb 3rd form + object.

 इन वाक्यों में मुख्य क्रिया के साथ not का प्रयोग होता है।

 For example:

 राम बाज़ार नहीं गया होगा
Ram will not have gone to market.

 उसने तुम्हे कल नहीं देखा होगा।
 He will not have seen you yesterday. 


 Interrogative Sentences(प्रश्नवाचक) 

Rule:  Wh family+ will + subject + have + verb 3rd form + object?

 प्रश्नवाचक वाक्यों में helping verb (will) subject से पहले आ जाती है। और यदि वाक्यों में Wh family जैसे who, why, when, what, which, until when, since when, how long का प्रयोग होना हो तो वह सबसे पहले आयेगा।

 For example:

 राम बाज़ार क्यों गया होगा?
Why will Ram have gone to market?


 वह वहां कैसे गई होगी?
How will She have gone there?


  Negative Interrogative Sentences(नकारात्मक प्रश्नवाचक)

Rule:  Wh family+ + will + subject + not + have + verb 3rd form + object?

 यह भी प्रश्नवाचक वक्यों के जैसे ही होता है। लेकिन इसके अंतर यह है कि subject के बाद not का प्रयोग होता है। 

For example:
 क्या राम घूमने नहीं गया होगा?
 Will Ram not have gone for a walk?

 क्या वह प्रतियोगिता में नहीं बची होगी?
Will she not have danced in the competition?

No comments:

Post a Comment